औरैया — भूमि विवाद में भतीजों ने गांव नगरिया के पास चाची से लूटपाट कर चाचा के सिर व सीने पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर दिनदहाड़े हत्या कर दी। इसके बाद हमलावर तमंचे लहराते हुए बाइक से भाग गए। चाची ने दो भतीजों व दो अज्ञात लोगों के खिलाफ अछल्दा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। अपर पुलिस अधीक्षक आरके सक्सेना ने घटनास्थल पर जांच की।
बता दें कि गांव पूरनपुर निवासी मुकेश सिंह सेंगर(45) का अपने सगे भाई बलवान सिंह से 24 बीघा भूमि को लेकर विवाद चल रहा था। सुबह मुकेश पत्नी मिथिला देवी के साथ साइकिल से बाजार करने अछल्दा गए थे। वहां से दोपहर को वापस जा रहे थे। इस दौरान गांव नगरिया स्थित बंबा के पास टिल्लू, श्याम उनके दो अज्ञात साथियों ने मुकेश को रोक लिया। मिथिला ने इसका विरोध किया। इस पर टिल्लू मारपीट पर अमादा हो गया। इस बीच श्याम ने मिथिला के कानों के कुंडल नोच लिए।
यह देख मुकेश उनसे भिड़ गया। इसी दौरान हमलावरों ने मुकेश के सिर व सीने पर गोलियां बरसा दीं। इससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा।इस वारदात को अंजाम देकर हमलावर बाइक से भाग गए। वहीं मिथिला व उधर से गुजर रहे लोगों ने यूपी-100 व एंबुलेंस को सूचना देनी चाही लेकिन दोनों ही नंबर नहीं मिले। इस पर किसी राहगीर ने थाने में सूचना दी।
इस पर एक घंटे बाद पुलिस व एंबुलेंस मौके पर पहुंच सकी। इस बीच घटनास्थल पर भारी भीड़ एकत्र हो गई। एंबुलेंस से मुकेश को सीएचसी अछल्दा लाया गया। वहां डाक्टरों ने मुकेश को मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष बलिराज शाही ने बताया कि मिथिला की तहरीर पर टिल्लू, उसके भाई श्याम व दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
(रिपोर्ट-अरुण गुप्ता,औरैया)