फर्रुखाबाद– जिले की सदर नगर पालिका की लापरवाही कहे या शहर को गंदे नाले के पानी से कई मोहल्लों को डुबोने की मंशा। तीन सालों में नगरपालिका सदर में शासन द्वारा नाला सफाई को लेकर लाखो रुपये भेजा गया है लेकिन नालों की सफाई की हकीकत सामने दिखाई दे रही है।
जिन नालों की गहराई 10 फीट है वह ऊपर तक भरे हुए है। वही नगर पालिका में काम करने वाले लोगो ने ही नालों के ऊपर मकान बना लिए। जिस कारण नाले साफ नही हो पा रहे है।जिससे मोहल्लों में जल भराव होता है। दो दिन पहले रुक रुक कर झमाझम बारिश में शहर के नाले पहली ही तेज बारिश में उफना गए। मदारवाड़ी इलाके में जलभराव के बीच लोगों को गुजरना पड़ा। पालिका की नाला सफाई व्यवस्था की हकीकत खुलकर सामने आ गई। लोगों को निकलने में बड़ी दिक्कतें हुईं। किचकिच के चलते फिसलन भी बढ़ गई। जलभराव को देखते हुए सफाई कर्मियों को लगाया गया। वहीं ग्रामीण इलाकों में भी कई स्थानों पर पानी भर गया लोग दिक्कतों में आ गए। नाले के किनारे रह रहे लोगों को बारिश के पानी से मुसीबतों के बीच रहने को मजबूर होना पड़ा। क्योंकि नाला उफान मार गया।
इसी तरह भीकमपुरा इलाके में भी लोगों की मुश्किलें बढ़ी रहीं। नगर पालिका की ईओ रश्मि भारती ने बताया कि जिन स्थानों पर जलभराव को लेकर दिक्कतें थीं वहां व्यवस्था सही कराई गई है। सफाई कर्मियों को लगा दिया गया।
(रिपोर्ट-दिलीप कटियार, फर्रूखाबाद)