PNB घोटाले का आरोपी नीरव मोदी देश छोड़ कर भागा

न्यूज डेस्क — पंजाब नेशनल बैंक में करीब 1.77 अरब डॉलर यानी करीब 11,400 करोड़ रुपए के घोटाले में आरोपी नीरव मोदी के 12 ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) की टीम ने छापे मारे की। वहीं मुंबई स्थित उनके घर पर भी ईडी की टीम पहुंच गई है,जहां घर और दफ्तर खंगाले जा रहे हैं। 

11,400 करोड़ रुपए के इस घोटाले में सीबीआई ने 31 जनवरी को एक FIR भी दर्ज की थी।खबरों के मुताबिक पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के आरोपी डायमंड व्यापारी नीरव मोदी देश छोड़ कर भाग गया है।बता दें कि ईडी ने नीरव मोदी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग और 280 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। फिलहाल ईडी की टीमें नीरव मोदी के घर, शोरूम और दफ्तरों में सर्च अभियान में लगी हैं और दस्‍तावेज खंगाल रही हैं। सूत्रों के अनुसार इस मामले में जल्द ही कुछ लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है। ईडी भी मामले की तह तक जाने के लिए छानबीन शुरू कर चुकी है।

बैंक के 10 अधिकारी सस्पेंड

गौरतलब है कि पंजाब नेशनल बैंक में करीब 1.77 अरब डॉलर यानी करीब 11,400 करोड़ रुपए का घोटाला सामने आया है। यह मामला मुंबई के एक ब्रांच से जालसाजी के जरिए किए गए अनधिकृत ट्रांजैक्शन से जुड़ा है। घोटाले में पीएनबी के 10 अधिकारियों के नाम के साथ ही अरबपति हीरा व्‍यापारी नीरव मोदी और गीतांजलि जेम्‍स के प्रमुख मेहुल चोकसी के नाम भी आए हैं।

कौन हैं नीरव मोदी?

गलैमर की दुनिया में नीरव मोदी जाना माना नाम है. 48 साल के नीरव मोदी के नाम से हीरों का बड़ा ब्रांड हैं. नीरव मोदी दुनिया की डायमंड कैपिटल कहे जाने बेल्जियम के एंटवर्प शहर के मशहूर डायमंड ब्रोकर परिवार से ताल्लुक रखते हैं. एक वक्त ऐसा था कि वो खुद ज्वैलरी डिजाइन नहीं करना चाहते थे, लेकिन पहली ज्वैलरी डिजाइन करने के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा.

Comments (0)
Add Comment