मेरठ में करीब 250 अस्पतालों के 1200 डाक्टर हड़ताल पर,मरीज बेहाल

मेरठ — बंगाल में डाक्टरों के साथ हुए अभद्र व्यवहार और मारपीट मामले में आज देशभर में आईएमए ने चिकित्सा सेवा बंद कर दी है। मेरठ में लगभग 250 प्राइवेट अस्पताल है और उनसे जुड़े 1200 डाक्टर।

प्राइवेट डाक्टरों ने आज सुबह छह बजे से कल सुबह छह बजे तक अपनी सेवाएं ठप कर दी है। मेरठ के प्यारे लाल स्मारक में आईएएम के पदाधिकारियों और सदस्यों ने एक बैठक में निंदा प्रस्ताव पारित करने के बाद मेरठ की सड़को पर पैदल मार्च निकाला।

इन डाक्टरों का कहना है कि काम करना बेहद मुश्किल हो गया है। पेशेंट के परिजन आकर अभद्रता करते हुए हंगामा खड़ा कर देते है। ये हंगामा सिर्फ इसलिए होता है कि उपचार सेवाओं का बिल न भरना पड़े। वही डाक्टरों की मांग है कि प्रधानमंत्री डाक्टरों के मामले में भी एक सर्जिकल स्ट्राइक करेंं जिससे डाक्टरों को काम करने सुरक्षित वातावरण मिल सके।

(रिपोर्ट-प्रदीप शर्मा,मेरठ)

Comments (0)
Add Comment