वाराणसी — भूकंप, बड़े अग्निकांड या फिर बाढ़ की कंडीशन में लोगों को मुसीबत से बचाने के लिए तैयार की गई स्पेशल डिजास्टर रेस्क्यू टीम एनडीआरएफ अब प्रदेश के हर जिले में अपने खास मददगारों को तैयार करेगी। यह खास ना सिर्फ समय पर एनडीआरएफ को सूचना देंगे बल्कि मदद पहुंचने तक लोगों कि जिंदगी बचाने का पूरा प्रयास भी करेंगे।
दरअसल एनडीआरएफ प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए एनडीआरएफ ने उत्तर प्रदेश में पहली बार आपदा मित्र बनाने की तैयारी की है। जिसके तहत वाराणसी की एनडीआरएफ इकाई उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से 1 या 2 की संख्या में आम नागरिकों को चुनकर अपने यहां स्पेशल ट्रेनिंग दे रही है।
एनडीआरएफ के अधिकारियों का कहना है कि आपदा मित्र के हर जिले में रहने का सबसे बड़ा फायदा यह मिलेगा कि किसी भी तरह की प्राकृतिक आपदा के वक्त एनडीआरएफ टीम के पहुंचने से पहले यह बहुत हद तक चीजों को संभाल लेंगे। इसके लिए इन्हें वह सारी ट्रेनिंग दी जा रही है जो एक एनडीआरएफ के जवान को दी जाती है। जिसके तहत गैस कटर से किसी चीज को काटना, बाढ़ की स्थिति में बचाव के तरीके, अग्नि कांड होने पर लोगों को किस तरह से सेफली बाहर निकाला जाए और भूकंप आने की कंडीशन में रेस्क्यू कैसे किया जाए।
अपने गांव में देंगे ट्रेनिंग
एनडीआरएफ के जवान आपदा मित्रों को ट्रेंड कर रहे हैं। एनडीआरएफ के ऑफिसर्स की मानें तो यह आपदा मित्र पूरी तरह से अप्रैल तक ट्रेंड हो जाएंगे और इसके बाद अपने जिले में पहुंचकर 10 से 12 युवाओं की टीम तैयार करेंगें जिनको यह खुद गांव में ट्रेनिंग देंगे। इससे प्राकृतिक आपदा के वक्त पब्लिक की जिंदगी बचाने में सहायता मिलेगी ही साथ में कम समय में लोगों तक मदद भी पहुंचाई जा सकेगी। फिलहाल पूरे प्रदेश से 300 से ज्यादा लोगों को एनडीआरएफ ट्रेंड करेगी, जिसकी पहली 60 लोगों की टीम की ट्रेनिंग वाराणसी स्थित एनडीआरएफ के सांस्कृतिक संकुल स्थित कार्यालय में चल रही है।
(रिपोर्ट- बृजेन्द्र बी यादव,वारणसी )