न्यूज डेस्क — देश में पहली बार किसी नक्सली कमांडर की संपत्ति सील करने की कार्रवाई की गई है । यह कार्रवाई ईडी ने की है । नक्सली कमांडर संदीप यादव की कई शहरों में मौजूद संपत्ति को ईडी ने सीज कर दिया है ।
औरंगाबाद में ईडी ने संदीप यादव के दो प्लॉट सीज किए हैं। नक्सली कमांडर के गया में भी दो प्लॉट सीज किए गए हैं। संदीप के खिलाफ 88 केस दर्ज किए गए हैं। इनमें से आठ केसों में उसके खिलाफ विभिन्न कानूनी एजेंसियों ने चार्जशीट भी दायर की हुई है।
हालांकि, इससे पहले भी ईडी उनकी कुछ संपत्तियों को अटैच कर चुका है। ईडी के अधिकारियों के मुताबिक ये संपत्तियां व्यापारियों और ठेकेदारों से लेवी लेकर जमा की गई थीं।
इसी साल फरवरी में ईडी ने संदीप की लाखों रुपये की संपत्ति अटैच की थी। बिहार पुलिस स्पेशल टास्क फोर्स के सूत्रों के मुताबिक संदीप सीपीआई (माओवादी) बिहार-झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी का प्रमुख है। उस पर बिहार सरकार ने पांच लाख रुपये और झारखंड ने 25 लाख रुपये का इनाम भी रखा है।