सीएम योगी ने गोरखपुर में किया कन्या पूजन

गोरखपुर–उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवरात्र के आखिरी दिन यानी रामनवमी के मौके पर गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर में अपने आवास पर विधिवत कन्यापूजन कर कन्याओं का आशीर्वाद लिया। उन्होंने कन्याओं को खुद भोजन कराया। साथ ही प्रसाद और दान-दक्षिणा देकर विदा किया। 

नौ दिन चलने वाले यह पर्व देशभर में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। हिंदू धर्म को मानने वाले लोग नौ दिनों तक देवी दुर्गा के विभिन्न रूपों का पूजन करते हैं। योगी आदित्यनाथ अक्सर त्योहारों पर विधि-विधान से पूजा करते देखे जा सकते हैं। इससे पहले सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर स्थित यज्ञशाला में नवरात्रि व्रत पारण पूर्व हवन किया।

उनके आधिकारिक ट्विटर हैंडिल से इसकी तस्वीरें जारी की गई हैं। ट्वीट में लिखा है, ‘रामनवमी के पावन पर्व पर श्री गोरखनाथ मंदिर में गोरक्षपीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ जी महाराज द्वारा कन्या पूजन कर शक्ति की अधिष्ठात्री देवी माँ भगवती के नवरात्रि व्रत का पारण किया। इस अवसर उन्होंने कहा कि हमारे पर्व गौरवशाली परंपरा और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के प्रतीक हैं।’

Comments (0)
Add Comment