शारदीय नवरात्रि आज से शुरू हो गई है। ऐसे में ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को रेलवे ने बड़ी सुविधा दी है। रेलवे ने नवरात्रि की शुरूआत के साथ ही सोमवार से व्रत रखने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों में फलाहारी भोजन उपलब्ध कराने का फैसला लिया है। अब कोई भी यात्री आज से दशहरे तक ट्रेनों में फलाहारी थाली बुक कर सकते हैं। ट्रेन में यात्री 1323 पर काल कर व्रत की थाली बुक कर सकेंगे। रेलवे ने अपने मेन्यू में चार तरह की थाली को शामिल किया है, जिसकी कीमत 99 से 250 रुपए के बीच है।
बता दें कि शारदीय नवरात्रि आज से शुरू हो रहे हैं। अब कोई भी यात्री आज से दशहरे तक ट्रेनों में फलाहारी थाली बुक कर सकते हैं। इस दौरान उपवास रखने वालों के लिए ट्रेनों की पेंट्रीकार में फलाहारी भोजन की व्यवस्था की गई है । इसमें सबसे कम 99 रुपए की थाली होगी। 99 रुपए में दो तरह की थालियां उपलब्ध होंगी। एक थाली में कूटू के आटे के दो परांठे, आलू की सब्जी और साबूदाने का हलवा रहेगा।
जानें थाल की कीमत
वहीं, इसी कीमत की दूसरी थाली में कूटी की पकौड़ी, फल व दही मिलेगा। और दूसरी और जानकारी हो कि इसी तरह 199 रुपए की थाली में कूटू के चार परांठे के साथ तीन तरह की सब्जियां तथा साबूदाना की खिचड़ी होगी, जबकि 250 रुपए वाली थाली में पनीर परांठा, व्रत मसाला, सिंघाड़ा और आलू परांठा दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें..शिक्षक ने साथियों के साथ मिलकर नाबालिग छात्रा के साथ किया दुष्कर्म, दी जान से मारने की धमकी
ये भी पढ़ें..लखनऊ के लूलू मॉल में नमाज पढ़ने का Video वायरल, हिंदू संगठन ने दी धमकी
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)