राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान के तहत एलबेंडाजोल गोली खाने से 2 छात्राओं की हालत बिगड़ी

फर्रुखाबाद–उप मुख्यमंत्री डाॅ0 दिनेश शर्मा ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान का उद्घाटन किया था और बच्चों को एलबेंडाजाॅल की गोली खिलाकर अभियान का शुभारम्भ किया था। उसी के तहत जिले में सभी प्राथमिक विधालय व जूनियर विधालयो में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर एलबेंडाजोल गोली खिलाई गयी ।

अमृतपुर कन्या पूर्व माध्यमिक विधालय में दवाई खाने से अचानक दो छात्राओं की हालत बिगड़ गयी।जिससे उसे सीएचसी उपचार हेतु भेजा गया।छात्राओं की हालत बिगड़ने से विभाग में हडकंप मच गया है। विकास खंड राजेपुर के गांव अमृतपुर में कन्या जूनियर हाई स्कूल में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर एलबेंडाजोल गोली खिलाने का कार्यक्रम था।जिसमे प्रधानाचार्य श्यामा देवी अन्य विभागीय लोगों के द्वारा लगभग 80 बच्चो को गोली खिलाई गयी।उस समय छात्राएं खुश नजर आ रही थी।कुछ देर बाद अचानक कक्षा आठ की छात्रा संतोषी पुत्री हेतराम निवासी परतापुर व शिवानी पुत्री चिंतामणी की हालत बिगड़ने लगी।उन्हें पेट में जलन व चक्कर आने की शिकायत हुई।

जब उनके पेट मे दर्द अधिक होने लगा तो उन्होंने अपनी टीचर को अपनी बीमारी के बारे में बताया। जिससे हड़कम्प मच गया।दोनों छात्राओं को अमृतपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया लेकिन सुधार न होने पर उनको सीएचसी राजेपुर भेजा गया।जंहा डॉ० प्रमित कुमार ने उनका उपचार किया।लेकिन हालत खराब होने से लोहिया अस्पताल रिफर कर दिया गया है। कभी-कभी खाली पेट होने के कारण इस तरह की शिकायत आती है।क्या स्कूल में बच्चों को भोजन नही दिया गया था।जिससे वह खाली पेट थी।जिले के कई स्कूलों में इस प्रकार की घटनाएं सामने आई है।

सीएमओ अरुण कुमार उपाध्याय से बात करने की कोशिश की गई लेकिन वह कुछ बताने को तैयार नही हुए।क्या यह दवाई कमीशन खाकर ली गई थी जिससे बच्चो पर इस प्रकार से असर हुआ है।क्या दवाई खिलाने से पहले किस बच्चे को फायदा करेगी या नुकशान यह कोई बताने को तैयार नही।आखिर इस घटना पर वेसिक शिक्षा अधिकारी राजकुमार पंडित ने बताया कि दवाई खाने से दो बच्चियां बीमार हो गई थी वह अपने असहज महसूस कर रही थी उनको राजेपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया लेकिन वह अपने सिर दर्द के कारण असहज मालूम दे रही थी।उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।सीएमओ से बात हो गई है उनका अच्छा इलाज कराया जा रहा है।

(रिपोर्ट-दिलीप कटियार,फर्रूखाबाद)

 

Comments (0)
Add Comment