एटा– भारतीय किसान यूनियन (भानू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानू प्रताप सिंह और भाकियू के निष्कासित राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के बीच बढ़ती रार के बाद भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बिगड़े बोल से सभी भौचक्के रह गए।
एटा में मीडिया से रुबरु होते हुए भाकियू भारतीय किसान यूनियन (भानू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानू प्रताप सिंह के बिगड़े बोल से सभी सन्न रह गये। गौरतलब है कि भानू के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गुप्ता ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से निष्कासन के बाद एटा में प्रेस कॉंफ्रेस कर भाकियु के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह पर पैसे लेकर संगठन में अपराधियों और हिस्ट्रीशीटर से पैसे लेकर उन्हें किसान नेता बनाकर उन्हें किसान संगठन की ढाल बनाकर मुक़दमों में कार्यवाही से बचने के लिए लाखो रुपये लेकर आंदोलन किए जाने जैसे गंभीर आरोप लगाये थे और कहा था कि हाल ही में आगरा में शातिर अपराधी मोनू यादव को एससी-एसटी एक्ट मामलें में 2 लाख रुपये लेकर आंदोलन करने के आरोप पर मीडिया द्धारा किये गये सवाल पर भारतीय किसान यूनियन (भानू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानू प्रताप सिंह अपना आपा खो बैठे और आंखे लाल करके आपा खोने के बाद उनके बिगड़े बोल कि वो राष्ट्रीय अध्यक्ष है और कार्यक्रम चाहे क्षत्रिय समाज का हो या चमार समाज का वो जहॉं कहेंगें वहां जाना पड़ेगा पदाधिकारी को।
राष्ट्रीय अध्य्क्ष के इन एससी समाज के लिए जाति सूचक शब्दों को सुनकर एससी समाज मे भारी आक्रोश फैल गया है और एससी समाज के लोग इस भाकियू के राष्ट्रीय अध्य्क्ष के खिलाफ एससी/एसटी में एफआईआर दर्ज कराने की माँग कर रहे है और एससी समाज के लोग चेतावनी दे रहे है कि यदि इस दबंग बदजुबान राष्ट्रीय अध्य्क्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह के खिलाफ एफआइआर दर्ज नही हुई तो लोग धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।
(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी, एटा)