नेशनल एस. सी. /एस. टी. हब का लघु उद्यमियों ने उठाया लाभ

एटा– एटा महोत्सव में मिनिस्ट्री ऑफ मायक्रो, स्माल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज भारत सरकार द्धारा नेशनल एस सी /एस टी हब का आयोजन किया गया । जिसका उद्घाटन राष्ट्रीय एस सी / एस टी आयोग के अध्यक्ष और आगरा के बी जे पी सांसद प्रो. राम शंकर कठेरिया ने किया।

इस अवसर पर कठेरिया ने छोटे छोटे उद्यमियों द्वारा लगाए गए स्टालों मैं लगे प्रोडक्टों का निरीक्षण किया। बाद में मंच से लघु उद्यमियों को संबोधित कराए हुए कठेरिया ने कहा कि भारत सरकार ने बाबा साहब के जन्म दिवस पर दलितों के आर्थिक स्तर को सुद्रण करने के लिए ये योजना का शुभारंभ किया है। लघु उद्यमी इस योजना का लाभ उठाएं।

इससे पूर्व कठेरिया ने मां सरस्वती व बाबा साहेब के चित्र के सामने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पत्रकारों से बात करते हुए कठेरिया ने नीरव मोदी पर बोलते हुए कहा कि नीरव मोदी घोटाला कॉंग्रेस के जमाने का है। हमारी सरकार में तो इसका खुलासा हुआ है। नीरव मोदी को गिरफ्तार करेंगे,पैसे की रिकवरी करेंगे। घोटाला तो कॉंग्रेस के जमाने में हुआ है वहींमायावती के अच्छे दिन वाले बयान पर कठेरिया ने कहा कि मायावती गांव में जा कर दलितों से पूछे कि उज्वला योजना के तहत गैस मिली कि नहीं। प्रधानमंत्री योजना के तहत आवास मिला कि नहीं तव पता चलेंगे अच्छे दिन। मायावती किसी दलित के मर जाने पर जाती नहीं,किसी दलित की समस्या पर वहां जाती ही नही तो फिर कैसे पता लगेंगे अच्छे दिन।

( रिपोर्ट -आर.बी. द्विवेदी,एटा)

Comments (0)
Add Comment