खबर का असर:दिखा पुलिस कप्तान का खौफ,नदारद रहे हाइवे पर अवैध मौरंग मंडी के ट्रक

सीतापुर– नेशनल हाइवे 24 बाईपास पर ग्रासफार्म और 2बटालियन पीएसी आवासीय परिसर के समीप पिछले कई साल से मौरंग-गिट्टी की अवैध मंड़ी बिना किसी प्रशासनिक व हाइवे अथॉरिटी की परमीशन के ट्रान्सपोर्टरों व सप्लायरों के संरक्षण मे लगाई जा रही है। कल ही इससे संबंधित खबर यूपी समाचार ने प्रमुखता से चलाई थी, जिसका असर आज देखने को मिला है।

सूत्र बताते है कि इस धन्धे मे यातायात के कुछ पुलिसकर्मी का भी वरदहस्त है बल्कि यूं कहा जाये कि इस विभाग को सप्लायरो व ट्रांसपोर्टरों द्वारा कुछ भेंट भी दी जाती है। हाइवे पर खुलेआम लग रही इस मंड़ी की तरफ अभी तक किसी अधिकारी या परिवहन विभाग का न तो ध्यान और न ही कोई कार्यवाई की गई। विगत दिवस बिना किसी परमीशन के हाइवे पर चल रही इस मौरंग मंड़ी की खब़र सोशल मीडिया पर वायरल हुई।जिस पर यूपी पुलिस के उच्चाधिकारियों ने सख़्त तेवर किये तों मंगलवार की अलसुबह पुलिस गश्ती के चलते मौंरग की अवैध मंड़ी से रोज लगने वाली ट्रकों की भीड़ नदारद दिखी वही मौरंग उतारने वाले लेबर और सप्लायर खाली हाथ घूमते नज़र आये ।

खनन माफियाओ से भी दो हाथ आगे मौरंग मंडी के धंधेबाज,पुलिस को चढ़ता है ‘नोटों का चढ़ावा’

बहरहाल पुलिस कप्तान प्रभाकर चौधरी की सख़्त कार्यशैली का एहसास कहीं न कहीं इन मंड़ी संचालकों व यातायात पुलिस विभाग मे देखने को मिला।

(रिपोर्ट- सुमित बाजपेयी,सीतापुर)

Comments (0)
Add Comment