न्यूज़ डेस्क– हरियाणा के फरीदाबाद जिले के भनकपुर गांव ने एक नयी पहल करते हुए ऐलान किया है कि गांव में रोजाना राष्ट्रगान लाउडस्पीकर पर बजाया जाएगा और पूरा गांव एक साथ राष्ट्रगान करेगा। करीब 5000 की आबादी वाले जाट बहुल भनकपुर गांव में अब रोज़ सुबह 8 बजे राष्ट्रगान बजेगा।
इसके लिए गांव वालों ने 3 लाख रुपये खर्च कर करीब 20 लाउडस्पीकर लगवाए हैं । कैमरों और स्पीकर के के संचालन के लिए गांव के सरपंच के घर में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। पृथला के विधायक टेकचंद शर्मा ने एक साथ राष्ट्रगान गाने की योजना को विधिवत रूप से रिमोट दबाकर उद्घाटन किया। इस गाँव की शिक्षित पंचायत ने गांव में सुबह और शाम दोनों समय राष्ट्रीय गान गाने का निर्णय पिछले कुछ समय पहले लिया था। लाउडस्पीकर के जरिए राष्ट्रगान का आइडिया ग्राम सरपंच को तेलंगाना के जम्मीकुंटा गांव से मिला था। जहां लोग एक साथ राष्ट्रगान गाते हैं। इस पहल के साथ ही गुरुवार को भनकपुर गांव में उस प्रथा को भी तोड़ दिया गया, जिसमें महिलाएं चौपाल पर होने वाले किसी भी कार्यक्रम में भाग नहीं ले सकती थीं। अब गांव में घूंघट में रहने वाली महिलाओं को चौपाल पर आवाजाही सहित सामूहिक कार्य में हिस्सा लेने की भी छूट मिली है।