सोनभद्र — लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का प्रचार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोनभद्र से शुरू किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी की एक ही जाति है जो इस देश के गरीबो की जाति है वह मोदी की जाति है। प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कुल नौ बार हुआ तो हुआ शब्द का इस्तेमाल किया।
दरअसल सोनभद्र के सजौर गांव में भाजपा द्वारा आयोजित विजय संकल्प रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुचे थे। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने सबसे पहले भोजपुरी में जनता का अभिवादन किया और मां विंध्यवासिनी व ज्वाला देवी को प्रणाम करने के बाद अपना भाषण शुरू किया। भोजपुरी में उन्होंने कहा कि आप लोगन के आशीर्वाद लेवे सोनांचल में ऑइल हई हमे पूरा विश्वास ह की आप लोगन क प्यार मिलत रही। प्रधानमंत्री ने कहा कि दूर दूर तक लोग ही लोग है थोड़ी देर पहले यहाँ भयंकर धूप में आप तप रहे थे ईश्वर ने भी हम पर कृपा की है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि विज्ञान की शक्ति औए राजनीति की इच्छा शक्ति से क्या नही हो सकता है। आज के ही दिन था जब भारत ने परमाणु परीक्षण किया था इसके लिए देश के वैज्ञानिकों को प्रणाम। 1998 में परमाणु परीक्षण से साफ हो गया है कि भारत के पास क्षमता है। वाजपेयी सरकार के पहले की सरकार में इच्छा शक्ति नही थी आज इच्छा शक्ति है तभी आप अंतरिक्ष मे मिशन शक्ति दिखाते है।
प्रधानमंत्री ने महागठबन्धन पर कहा कि महा मिलावटी सरकार होती है तो वह राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डाल देती है। रिमोट सरकार ने दो पीढ़ी के सपने को चकना चूर कर दिया हुआ तो हुआ , सत्ता के दलालो ने कब्जा कर लिया हुआ तो हुआ, सिखों का कत्ले आम कर दिया हुआ तो हुआ , राष्ट्र हित के बजाय अपना हित सर्वोपरि होता है तो हुआ तो हुआ।वहीं पीएम मोदी ने एक बार फिर दोहराया कि गरीबो की जाति ही मोदी की जाति है।
(रिपोर्ट-रविदेव पाण्डेय,सोनभद्र)