बसपा को बड़ा झटका, MLC बने रहेंगे नसीमुद्दीन सिद्दीकी

लखनऊ– बहुजन समाज पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है। बसपा छोड़कर नया मोर्चा वाले नसीमुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ विधान परिषद में बसपा द्वारा लगाई गई याचिका खारिज कर दी गई है। नसीमुद्दीन सिद्दीकी अब एमएलसी बने रहेंगे।

बसपा ने विधान परिषद में नसीमुद्दीन सिद्दीकी को हटाए जाने की मांग की थी। लेकिन विधान परिषद के सभापति ने फैसला नसीमुद्दीन सिद्दीकी के पक्ष में सुनाया है। नसीमुद्दीन सिद्दीकी अब विधान परिषद के सदस्य बने रहेंगे। नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने मायावती की ऑडियो क्लिप वायरल करते हुए उनपर वसूली का आरोप लागाया था।10 मई, 2017 को बसपा के कद्दावर नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी और उनके बेटे अफजल सिद्दीकी को मायावती ने पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। नसीमुद्दीन सिद्दीकी पर अनुशासनहीनता का आरोप लगाकर मायावती ने पार्टी से बाहर निकाल दिया था।

Comments (0)
Add Comment