वाराणसी — लोकसभा चुनाव 2019 में मिली प्रचंड जीत के बाद नरेंद्र मोदी सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे. बाबा विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद लालपुर के पं. दीनदयाल हस्तकला संकुल में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे.
प्रधानमंत्री करीब आधे घंटे तक दर्शन पूजन के बाद पुलिस लाइन वापस लौटेंगे. इसके बाद वह हेलीकॉप्टर से पंडित दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल पहुंचेंगे.इस दौरान पीएम मोदी सड़क मार्ग से पुलिस लाइन से बांस फाटक तक जाएंगे. उनका काफिला शहर के कई हिस्सों से होकर गुजरेगा.
सूत्रों के अनुसार, कार्यवाहक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए स्थानीय संगठन की ओर से कुल सात क्विंटल फूल-माला का आर्डर दिया गया है. उनका काफिला जब गुजरेगा तो रास्ते में फूलों की बारिश की जाएगी. उनके आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतेजाम किए गए हैं.इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को तैयारियों का जायजा लिया था.