मेघालय पहुंचे मोदी ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना

नई दिल्ली– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मेघालय में तुरा राजमार्ग का उद्घाटन किया। 361 किलोमीटर लंबा यह राजमार्ग मेघालय की राजधानी शिलांग को नांगस्टोइन, रोगजेंग होते हुए तुरा से जोड़ेगा। पीएम मोदी ने बताया कि यह राजमार्ग ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर के तौर पर कार्य करेगा।

इस मौके पर रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने मेघालय की कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि मेघालय की मौजूदा सरकार माइनिंग माफियाओं के लिए समर्पित होकर कार्य कर रही है। पीएम मोदी ने कहा, ‘पिछले साल मैं जब मेघालय आया था और यहां के लोगों ने मुझे जो चाय पिलाई थी उसका स्वाद आज भी मैं याद करता रहता हूं। हमारी सरकार के मंत्री जब इस क्षेत्र में आते हैं, तो यहां रुकते हैं, लोगों के साथ मिलते हैं, उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं के बारे में सीधी जानकारी लेते हैं। मोरारजी देसाई जी के बाद नॉर्थ-ईस्ट आकर अगर किसी प्रधानमंत्री ने नॉर्थ-ईस्टर्न काउंसिल की बैठक में हिस्सा लिया, तो वो मैं था। पिछले साल मैंने शिलांग में नॉर्थ-ईस्टर्न काउंसिल की बैठक का शुभारंभ किया था।’

 

Comments (0)
Add Comment