न्यूज डेस्क– दीपावली के एक दिन पहले छोटी दीपावली को नरक चतुर्दशी का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन भगवान कृष्ण ने नरकासुर के अत्याचार से तीनों जगत को मुक्ति दिलाई थी। इस साल नरक चौदस 26 अक्टूबर को यानी आज है।
कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी तिथि को नरक चतुर्दशी मनाई जाती है। इस दिन शाम को मत्यु के देवता यमराज के नाम से एक दीपक जलाने की काफी पुरानी परंपरा है। दीपावली के एक दिन का पहले का दिन सौन्दर्य प्राप्ति और आयु प्राप्ति का होता है। इस दिन आयु के देवता यमराज की उपासना की जाती है और सौन्दर्य प्राप्ति का प्रयोग किया जाता है।
इस दिन भगवान कृष्ण की उपासना भी की जाती है क्योंकि इसी दिन उन्होंने नरकासुर का वध किया था। कहीं कहीं पर ये भी माना जाता है की आज के दिन हनुमान जी का जन्म हुआ था।