नोएडा में आचार संहिता की उड़ी धज्जियां, पोलिंग बूथ पर बांटे गए ‘नमो फूड्स’ के पैकेट

नोएडा–आज लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान किए जा रहे हैं। इस दौरान इलेक्शन कमीशन की कई महीनों की तैयारियों के बावजूद कई जगहों से EVM मशीनों को खराब होने की खबरें आ रही हैं। साथ ही नोएडा से आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला भी सामने आ रहा है।

दरअसल वोटिंग के दिन नोएडा सेक्टर-15ए स्थित पोलिंग बूथ के पास चुनावी गाड़ी में ‘नमो फूड्स’ की थाली बांटी गई। खबर है कि इसी बूथ पर बीजेपी के प्रत्याशी महेश चंद शर्मा ने वोट डाला। गाड़ी में पुलिस वालों की मौजूदगी की भी बात कही जा रही है। पोलिंग पार्टियों के लिए यह खाना मुहैया कराया गया है। बी-65, सेक्टर-2 नोएडा से आए इन पैकेट्स को डीएम ने आचार संहिता का उल्लंघन नहीं माना है। 

लोकतंत्र के महाकुंभ का शुभारंभ, पहले चरण की वोटिंग आज

हालांकि, गौतमबुद्ध नगर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि राजनीतिक दल द्वारा पुलिसकर्मियों को बांटी जा रही थाली की खबर ठीक नहीं है। स्थानीय स्तर पर कुछ फूड पैकेट नमो फूड शॉप से आए हैं, न कि किसी राजनीतिक पार्टी से। कुछ लोग गलत और राजनीति से प्रेरित अफवाह फैला रहे हैं। साथ ही किसी विशेष फूड आउटलेट से भोजन खरीदने का आधिकारिक आदेश नहीं दिया गया है। 

नामांकन पत्र कैंसिल होने की बात सुनते ही बेहोश हो गए प्रत्याशी, मचा हड़कंप

Comments (0)
Add Comment