बहराइच — विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष व सपा नेता माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि गो रक्षा के नाम देश व प्रदेश में एक विशेष धर्म को टारगेट किया जा रहा है। जिससे समाज में वैमनष्यता बढ़ रही है। भाजपा का लोकतंत्र में विश्वास नही है। यह एक तानाशाह पार्टी है।
यह बातें उन्होंने शुक्रवार को प्रचार के अंतिम दिन नगर पालिका बहराइच के मैदान में आयोजित जनसभा में कही। वे सपा प्रत्याशी प्रवृत्ति जोशी के पक्ष में प्रचार करने आये थे।नेता माता प्रसाद ने कहा कि साम्प्रदयिक शक्तियों को हराने के लिए एकजुट होना जरूरी है।
जीएसटी के बहाने एक बार फिर से इंस्पेक्टर राज कायम किया जा रहा है। व्यापारी समेत हर वर्ग परेशान है। गौरक्षा के नाम पर देश व प्रदेश में एक वर्ग को निशाना बनाया जा रहा है। इस मौके पर पूर्व मंत्री यासर शाह ने कहा कि बहराइच में हिन्दू- मुस्लिम में कोई भेदभाव कभी नहीं रहा। गंगा जमुनी तहजीब का ये शहर है, लेकिन मौजूदा सरकार नफरत का बीज बोकर अपना स्वार्थ सिद्ध करने का काम कर रही है।
जीएसटी लागू कर आम आदमी के हाथ बीजेपी ने थमाया कटोरा
जनसभा में पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप ने कहा कि यह चुनाव भले ही देश और प्रदेश की राजनीति पर कोई विशेष प्रभाव भले न डाल सके, लेकिन भाजपा के ताबूत में कील ठोकने समान साबित होने वाला है। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि भाजपा ने अभी तक के इन 9 महीने के शासन काल में प्रदेश के लिये कौन सा रचनात्मक व कल्याण का काम किया है, हाँ इन्होंने यहां नफ़रतें पैदा करने में जरूर रिकॉर्ड बनाया है। कहा कि नफरत की बुनियाद पर देश और प्रदेश को आगे नही बढाया जा सकता।
भाजपा के लोग आपसे सिर्फ झूठे वाले और छलावे वादें ही कर रहे हैं। इन छलावे वादों से जनता का पेट नही भरा जा सकता है। इस झूठी सरकार ने जीएसटी लागू कर आम जनों के हाथों में कटोरा पकड़ा दिया है और अपने काले कारनामों से आज ये खुद हड़बड़ा से गये हैं। निकाय चुनाव में जहां प्रदेश का मुखिया खुद आज सभासद और चेयरमैनों के लिये वोट मांगता फिर रहा है वहीं दूसरी तरफ गुजरात में हो रहे विधान सभा चुनाव में यूपी के दर्जनों मंत्री वहाँ डेरा जमाये हुये हैं। लेकिन मात्र चार नव युवक वहां मोदी को नाको चने चबवा रहे हैं।
रिपोर्ट–अनुराग पाठक,बहराइच
सभा को पूर्व कैबिनेट मंत्री यासर शाह व नितिन अग्रवाल, व शब्बीर अहमद ने संबोधित करते हुऐ सपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की इस मौके पर अब्दुल मन्नान , शादाब व राजे मिर्जा समेत सैकड़ो सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।