शर्मनाक: बिन ब्याही मां ने शौचालय में दिया बच्चे को जन्म, फेंककर भाग रही लड़की को लोगों ने पकड़ा

नैनीताल में एक शर्सनाक घटना सामने आई है। यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी परिसर में रविवार देर शाम एक प्रसूता युवती अपने नवजात बच्चे को चिकित्सालय परिसर में ही झाड़ियों में फेंक गई। हालांकि उसे और उसके साथ आई महिलाओं को देख, पहचान कर रोक लिया गया। फिर भी वह बच्चे को साथ ले जाने को तैयार नहीं थी। इस पर कलयुगी मां के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार बच्चे को जन्म देने वाली युवती निकटवर्ती गांव निवासी और अविवाहित है। वह गत दिनों दिल्ली से आई है। चिकित्सालय परिसर में घंटों की हुज्जत-होहल्ला के बावजूद वह और उसके परिजन नवजात बच्चे को साथ नहीं ले गए।

ये भी पढ़ें..पाकिस्तान से करारी शिकस्त के बाद इन खिलाड़ियों को टीम में मिल सकती है जगह, जानिए प्लेयरों के नाम

शौचालय में जन्म देकर झाड़ियों में फेंका

जानकारी के अनुसार रविवार शाम एक युवती अपनी मां और चाची के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरना पेट में दर्द की शिकायत ले कर आई थी। लेकिन इसी दौरान तीव्र प्रसव पीड़ा होने पर वह शौचालय में चली गई और वहीं बच्चे को जन्म देने के बाद बच्चे को पास की झाड़ियों में फेंककर अपनी मां व चाची के साथ भागने की फिराक में थी। तभी चिकित्सालय में कार्यरत एएनएम के पति पूरन बिष्ट की नजर बच्चे पर पड़ गई। उसने हो हल्ला मचाया।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

इस पर बच्चे को चिकित्सालय ले आया गया और सूचना मिलने पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने दोनों महिलाओं को रोक लिया। उसे जन्म देने वाली मां का भी चिकित्सालय में उपचार किया गया। इसके बाद रात्रि में प्रसूता सहित तीनों महिलाओं को घर भेज दिया गया, जबकि बच्चा अस्पताल में ही भर्ती है। बताया गया है कि नवजात के परिजन उसे साथ ले जाने को राजी नहीं हैं। भवाली के कोतवाल अशोक कुमार ने इस मामले में कहा कि किसी को भी किसी की जान लेने या जान जोखिम में डालने का अधिकार नहीं है। इसलिए पुलिस ने आरोपित मां के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया है।

ये भी पढ़ें.. 20 साल की युवती के साथ पांच लोगों ने किया गैंगरेप, पीड़िता की हालत गंभीर

ये भी पढ़ें.. ढ़ाबे पर थूक लगाकर रोटी बनाता था ये शख्श, वीडियो हुआ वायरल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

breaking newsBreaking News In HindiHaldwani LiveHaldwani Live News in Hindihindi live newshindi newshindi top newslatest hindi newslatest newslatest news live updateslatest news todayLatest Uttarakhand News in HindiLive NewsNational NewsNews in Hindinews livenews todaysuperfast newstoday latest newstop newstop news storiestop trending news indiaआज नवीनतम समाचारटॉप न्यूजनवीनतम समाचारनवीनतम समाचार आजनवीनतम समाचार लाइव अपडेटनवीनतम हिंदी समाचारन्यूज
Comments (0)
Add Comment