नागपुर की बारूद फैक्ट्री में जोरदार धमाका, 4 महिलाओं समेत 5 लोगों की  मौत

नागपुरः महाराष्ट्र के वधामना कस्बे में गुरुवार को विस्फोटक बनाने वाली एक कंपनी में विस्फोट (nagpur exploive factory blat ) हो गया। इस घटना में कम से कम पांच श्रमिकों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

अमरावती-नागपुर रोड पर स्थित चामुंडी एक्सप्लोसिव्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में दोपहर करीब 12 बजे धमाका हुआ। नागपुर के पुलिस कमिश्नर रवींद्र सिंघल ने मीडिया को बताया, “इस हादसे में चार महिलाओं समेत कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई है। जांच के लिए पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं।”

मृतकों की हुई पहचान

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया, “विस्फोट की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई। विस्फोट के बाद आग लग गई और आसमान में काला धुआं छा गया। इससे आसपास के लोग डर गए। सूचना मिलने के बाद पास के हिंगना पुलिस स्टेशन और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची।” इस हादसे में मृतकों की पहचान पन्नालाल बंदेवार (50), वैशाली क्षीरसागर (20), प्राची फाल्के (20), मोनाली अलोनी (27) और प्रांजलि मोर्डे (22) के रूप में हुई है।

ये भी पढ़ेंः- VIDEO: अकेले ही 7 असलहाधारी डकैतों पर भारी पड़ा ये पुलिसवाला, 4 करोड़ की डकैती की योजना को किया विफल

नागपुर में यह दूसरी बड़ी त्रासदी

आठ घायलों में कई महिलाएं भी शामिल हैं। घायलों में एक की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस विस्फोट के कारणों की जांच कर रही है। पिछले छह महीने में नागपुर में यह दूसरी बड़ी त्रासदी है। दिसंबर 2023 में सोलर एक्सप्लोसिव्स लिमिटेड फैक्ट्री में हुए विस्फोट में नौ लोगों की मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ेंः- फिर सुलग उठा नंदीग्राम ! चुनाव से पहले TMC-BJP वर्कर भिड़े, महिला कार्यकर्ता की मौत के बाद बढ़ा तनाव

ये भी पढ़ें: IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा झटका, ऋषभ पंत पर लगा इतने मैचों का प्रतिबंध, जानें वजह

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

accidentfive people including four women killedGunpowder factory explosionNagpur: Explosion in factorynational