फर्रुखाबाद–फर्रुखाबाद में पांचालघाट स्थित भागीरथी के तट पर आस्था की नगरी को इस बार कुंभ की तरह सजाया जा रहा है। पौष पूर्णिमा पर मेला रामनगरिया का उद्घाटन किया जाएगा।
पोष पूर्णिमा पर गंगा में डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचने लगे हैं। वहीं प्रशासन की ओर से माघ मेले के पहले स्नान को देखते हुए व्यवस्थाएं चुस्त दुरस्त की गई हैं जिससे कि गंगा भक्तों को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े। पौष पूर्णिमा स्नान का अपना एक अलग महत्व है वही जूना अखाड़ा के संत सत्यगिरी महाराज ने बताया कि संतों के परिक्रमा के लिए इस बार रास्ता नहीं बनाया गया है। वहीं, गंदे नाले का पानी भी सीधे गंगा में गिर रहा है। इससे नागा संतों में खासा रोष है। वह लोग सोमवार को शाही स्नान का विरोध कर स्नान नहीं करेंगे ।
फर्रुखाबाद में मेला रामनगरिया मिनी कुम्भ शुरू होने जा रहा है शुरुआत होने से पहले सन्तों ने गंगा में गिरने वाले नाले को लेकर कई बार आवाज उठाई लेकिन प्रशासन ने नाले को बंद करने को लेकर कोई भी पहल नहीं की जिससे नजर होकर साधु संतो ने आज पोष पूर्णिमा पर शाही स्नान नहीं करेंगे।साधु संतो का कहना है कई बार प्रशासन को अवगत करने के बाद भी गन्दा नाला का पानी गंगा में गिरना बंद नहीं हुआ है हम लोग गंदे पानी में स्नान करे ऐसा नहीं होगा ।
(रिपोर्ट – दिलीप कटियार , फर्रुखाबाद )