Adult Star की रहस्यमयी मौत, सोशल मीडिया पर अपलोड की थी अश्लील फोटो…

27 साल की एक एडल्ट फिल्म स्टार डकोटा स्काई की रहस्यमयी तरीके से मौत...
Adult Star की रहस्यमयी मौत, सोशल मीडिया पर अपलोड की थी अश्लील फोटो…

अमेरिका के लॉस एंजेलिस में 27 साल की एक एडल्ट फिल्म स्टार डकोटा स्काई (dakota skye) की रहस्यमयी तरीके से मौत हो गई. दरअसल कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर एक टॉपलेस फोटो अपलोड करने के लिए उन्हें बुरी तरह से ट्रोल किया गया था,

जिसके बाद आई उनकी मौत की खबर ने सबको चौंका दिया. ये मुद्दा आज कल सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग उनकी मौत के बारे में तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें..कियारा Advani ने पिंक बिकिनी में समुद्र किनारे की मस्ती, तस्वीरें वायरल

पति ने की बॉडी की पहचान

Adult star

एक रिपोर्ट के अनुसार, डकोटा स्काई (dakota skye) का असली नाम लॉरेन स्कॉट था. अमेरिका के लॉस एंजेलिस में डकोटा की रहस्यमयी तरीके से मौत हो गई. डकोटा के पति ने उनकी बॉडी की पहचान की. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

हालांकि अभी तक मौत की वजह साफ नहीं हो पाई है लेकिन डकोटा की आंटी लिंडा अर्डेन का कहना है कि उनकी भतीजी शराब और Fentanyl की आदी थी. उसकी रियल लाइफ स्टोरी बहुत दर्दनाक है. उसका एडल्ट इंडस्ट्री में आना एक दुर्घटना थी.

2013 में शुरु किया था अडल्ट फिल्मों में काम

Adult star

उन्होंने आगे बताया कि डकोटा जब महज 2 साल की थी, तब उसकी मां का निधन हो गया था. उनकी मौत भी ज्यादा शराब पीने का आदी होने की वजह से हुई थी. अडल्ट फिल्म स्टार डकोटा (dakota skye) ने इंटस्ट्री में अपना करियर साल 2013 में शुरू किया था. इंस्टाग्राम पर डकोटा के 1.5 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी उनके बड़ी संख्या में फॉलोअर्स हैं.

डकोटा की मौत से हर कोई हैरान

बता दें कि डकोटा ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक टॉपलेस अश्लील फोटो डाली थी, जिसके बाद उन्हें काफी ट्रोल किया गया था. डकोटा इससे बहुत परेशान थीं. इसके कुछ हफ्तों के बाद डकोटा की मौत की खबर आई, जिसने सबको हैरान कर दिया. अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि डकोटा ने सुसाइड किया या फिर उनकी हत्या की गई.

ये भी पढ़ें..सिपाहियों को पसंद आ रहीं विभागीय दुल्हनियां…

ये भी पढ़ें..15 साल की छात्रा ने स्‍कूल के बाथरूम में 25 लड़को के साथ किया सेक्स, वायरल वीडियो से हुआ खुलासा…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Adult stardakota skye diesdeathinstagramsocial mediatopless photoUnited Statesviral newsअमेरिका एडल्ट फिल्म स्टारएडल्ट फिल्म स्टार डकोटा स्काईटॉपलेस फोटोडकोटा स्काईडकोटा स्काई की मौत
Comments (0)
Add Comment