Myanmar-Thailand Earthquake: भारत के पड़ोसी देश म्यांमार में बेहद शक्तिशाली भूकंप से धरती हिल गई। शुक्रवार को म्यांमार में आए 7.7 तीव्रता के भूकंप में 700 से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर है। यह भूकंप कल दोपहर करीब 2 बजे आया था।
भूकंप का केंद्र जमीन से करीब 10 किलोमीटर अंदर बताया गया। इस भूकंप के कुछ देर बाद ही म्यांमार में एक और भूकंप आया, जिसकी तीव्रता करीब 6.4 थी। यूएस जियोग्राफिक सर्वे ने बताया है कि इस भूकंप का केंद्र जमीन से करीब 17 किलोमीटर अंदर था।
Myanmar-Thailand Earthquake: भूकंप से कई इमारतें ढही
भूकंप के कारण म्यांमार और थाईलैंड में कई बहुमंजिला इमारतें ढह गई हैं। म्यांमार से 6 से अधिक भूकंप प्रभावित क्षेत्रों और राज्यों में आपातकाल घोषित कर दिया गया है। इसके अलावा कल चीन और भारत में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि भारत में भूकंप के कारण किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
इससे पहले नेपाल में आया था शक्तिशाली भूकंप
इससे पहले नेपाल के उत्तर-पश्चिमी हुमला जिले में बुधवार को भी भूकंप का हल्का झटका महसूस किया गया था। राष्ट्रीय भूकंप निगरानी एवं अनुसंधान केंद्र ने बताया कि भूकंप शाम करीब 7:44 बजे महसूस किया गया। साथ ही इस भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई और इसका केंद्र काठमांडू से 425 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में स्थित हुमला जिले के कालिका इलाके में बताया गया।
ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा
ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)