लखनऊ–भारतीय जनता पार्टी की पलामू इकाई जिले में मेरा परिवार, भाजपा परिवार अभियान की शुरूआत करेगी। यह निर्णय शनिवार को स्थानीय पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर भवन में आयोजित भाजपा की डालटनगंज विधानसभा स्तरीय बैठक में लिया गया।
इसकी अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष नरेंद्र पांडेय व संचालन महामंत्री विजय आनंद पाठक ने किया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि जिला प्रभारी बालमुकुंद सहाय उपस्थित थे। इसमें बताया गया मेरा परिवार अभियान के तहत जिले के सभी सुदूरवर्ती क्षेत्रों में लोगों को भाजपा परिवार से जोड़ा जाएगा।यह अभियान 22 फरवरी तक चलेगा। अभियान में उत्तर प्रदेश के एक लाख 63 हजार बूथों के जरिए एक करोड़ कार्यकर्ताओं और सदस्यों तक पहुंचने की तैयारी है।
बीजेपी के कार्यकर्ता हर घर जाएंगे और झंडा और स्टीकर भी लगाएंगे। इस स्टीकर पर भी ‘मेरा परिवार-बीजेपी परिवार’ लिखा होगा। योजना है करीब एक करोड़ घरों पर बीजेपी का झंडा लगाया जाए। इस अभियान को लेकर आयोजित कार्यशाला में प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने कहा कि हमें संगठन और विचारधारा से जोड़ने वाला कोई न कोई व्यक्ति अवश्य रहा होगा और अब हम बीजेपी के पदाधिकारी के रूप में काम कर रहे हैं। जब हम लोगों से कनेक्ट होंगे, तभी लोग हमारी पार्टी और विचारधारा से जुड़ेंगे।