उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में बुधवार देर रात एक दर्दनाक हादसे (accident) में 6 मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं. जिनमें भी कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है. ये प्रवासी मजदूर पैदल घर जा रहे थे इस दौरान एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने कुचल दिया है.
ये भी पढ़ें..यूपी के इस जिले में फुल Lockdown, नहीं मिलेगी कोई छूट
बता दें कि देर रात पंजाब से पैदल ही वापस लौट रहे मजदूर जब सिटी कोतवाली इलाके के मुजफ्फरनगर-सहारनपुर स्टेट हाईवे पर घलौली चेकपोस्ट से आगे रोहाना टोल प्लाजा के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने उन्हें रौंद (accident) डाला. जिसमें 6 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई और कई अन्य घायल हैं. ये सभी बिहार के मूल निवासी थे और पंजाब से पैदल ही वापस अपने घर लौट रहे थे.
इस दुखद घटना (accident) की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन में हडकंप मच गया. फिर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया और घायल मजदूरों को जिला अस्पताल लाकर भर्ती करवाया. पुलिस के अनुसार मृतक मजदूर बिहार के गोपालगंज जिले के रहने वाले हैं, जो पंजाब से पैदल ही वापस लौट रहे थे.
ये भी पढ़ें..पुलिस ने फल बेंचने वाले पर जमकर बरपाया कहर, वजह सिर्फ ये…