करणी सेना के बाद अब ‘पद्मावत’ के विरोध में उतरा मुस्लिम समाज

बाराबंकी — पूरे देश मे संजय लीला भंसाली की बहुचर्चित फिल्म पद्मावत का विरोध लगातार जारी है। सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद भी करणी सेना पूरे देश मे पद्मावत का विरोध कर रही है।अब इस फिल्म के विरोध में पहली बार मुस्लिम समाज के लोगों ने मुर्चा खोल दिया है।

बता दें कि ताजा मामला है बाराबंकी जिले का जहां पर सैकड़ों मुस्लिम समाज के लोगों ने राजा कासिम की अगुवाई में सड़क पर उतरकर जिला अधिकारी कार्यालय के सामने फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया। राजा कासिम का कहना है कि पद्मावत फिल्म में भारतीय सनातन धर्म की एक रानी के चरित्र पर सवाल उठाए हैं जो शर्मनाक बात है। 

इतिहास के साथ छेड़छाड़ की गई है जो किसी भी भारतीय नागरिक के गले से नहीं उतर रही है वो चाहे किसी भी धर्म सम्प्रदाय का हो।इस लिये आज बाराबंकी के मुसलमानों ने ये तय किया है कि किसी भी हालत में इस फिल्म को चलने नहीं दिया जाएगा, चाहे हमारी जान ही क्यों न चली जाए। अभी तक तो पूरे देश मे पद्मावत का विरोध करणी सेना कर रही थी लेकिन अब मुस्लिम समाज भी विरोध करने लगा है। जिसको देखते हुए अब इस फिल्म के रिलीज को लेकर संदेह बरकार है। देखना यह है कि क्या आने वाली 25 जनवरी को यह फिल्म उत्तर प्रदेश में रीलीज हो पाती है कि नहीं।

Comments (0)
Add Comment