एटा–एटा के नयागांव थाना क्षेत्र के लाडमपुर कटारा गांव में आम के पेड़ पर प्रेमी युगल के शव ग्यारह जून को लटके मिले थे। स्थानीय ग्रामीणों ने आम के पेड़ से प्रेमी-प्रेमिका का शव देखने के बाद पुलिस को सूचना दी थी।
सूचना मिलते ही इलाका पुलिस के साथ साथ पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे और अपने सामने प्रेमी युगल के शव को पेड़ से उतरवाकर पीएम के लिए भेजा था। पीएम रिपोर्ट जो आई वो बेहद चौंकाने वाली थी। पी एम में दोनों की मौत लटकने से बताया गया है। दो सप्ताह की कड़ी मशक्कत के बाद भी एटा पुलिस के हाथ खाली के खाली है। आज मामले की जमीनी हकीकत जानने के लिए लखनऊ से मेडिको एक्सपर्ट की तीन सदस्यीय दल थाना और घटना स्थल पर पहुंचा,जहां उन्होंने मामले की गहनता से जांच करते हुए बारीकियों को जाना और एक्सपर्ट टीम के लीडर डॉक्टर खान नें बताया कि मामले की बारीकी से जांच कर रिपोर्ट एटा पुलिस कप्तान को सौंप दी जाएगी। एक्सपर्ट टीम ने घटना स्थल तक जाकर उस पेड़ की टहनी को भी देखा जिस पर प्रेमी युगल के शवों को लटके पाए गए थे और हाइट को भी देखा गया कि कितनी दूरी पर लटक कर मौत हुई ।
वहीं लोगों के जेहन में अभी भी सवाल पर सवाल कौध रहे है कि आखिर ये हत्या है या आत्म हत्या? अभी तक इस प्रेमी युगल की मौत का रहस्य ही बना हुआ है। वही लोग दबी जुबान में लोग इसे ऑनर किलिंग भी मान रहे है क्योकि लड़की का पिता और रिस्तेदार इन दोनों की मौत के बाद से ही घर से फरार चल रहे है।
(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी, एटा)