बहराइच– कटरा उत्तरी निवासी एक युवक सऊदी अरब में रहकर नौकरी करता था। काम अच्छा होने के कारण होटल मालिक ने युवक को प्रमोशन देते हुए मामा के स्थान पर तैनात कर दिया। इससे क्षुब्ध मामा ने भांजे की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी।
सऊदी पुलिस ने मामा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लेकिन विदेश मंत्रालय की लापरवाही के कारण युवक का शव 14 माह बाद घर पहुंच सका है। शव पहुंचने पर परिवार में कोहराम मच गया। शुक्रवार को उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। जरवलरोड थाना क्षेत्र के नगर पंचायत जरवल अंतर्गत मोहल्ला कटरा उत्तरी निवासी आमिर (24) पुत्र जलालुद्दीन दो साल पूर्व नौकरी करने सऊदी अरब के दम्माम शहर गया था। यहां पर वह एक होटल में वेटर का नौकरी करने लगा। उसी होटल में आमिर के चचेरे मामा मोहम्मद आबिद मैनेजर के पद पर तैनात थे। लेकिन आमिर का काम व पढ़ाई देखकर मालिक ने उसे होटल का मैनेजर बना दिया। जबकि मामा मोहम्मद आबिद को होटल का मेटर बना दिया। इससे मामा खुन्नस रखने लगा।
मामा-भांजे एक ही मकान में किराए पर रहते थे। 30 अगस्त 2017 की रात में सोते समय चचेरे मामा ने चाकुओं से गोदकर आमिर की हत्या कर दी। इसके बाद सभीफरार हो गए। सउदी अरब पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर चचेरे मामा मोहम्मद आबिद पुत्र हिसाम निवासी कोतवाली कर्नलगंज जनपद गोंडा की तलाश शुरू कर दी। चार माह बाद सऊदी पुलिस ने हत्यारोपी चचेरे मामा मोहम्मद आबिद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मृतक का शव लाने के लिए परिवारीजन विदेश मंत्रालय के साथ सऊदी सरकार से गुहार लगा रहे थे। सऊदी अरब सरकार ने भारत सरकार के विदेश मंत्रालय से संपर्क कर युवक की लाश को भारत भेज दिया।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)