उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों के विरोध में कार चलाने के आरोप में केंद्रीय राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा के बेटे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। विपक्षी नेताओं को क्षेत्र में जाने से रोक दिया गया है।
खीरी के तिकोनिया इलाके में प्रदर्शन कर रहे किसानों के एक समूह ने केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को आने जाने से रोकने की कोशिश की। श्री मिश्रा के हालिया भाषण से प्रदर्शनकारी परेशान थे।
किसानों ने दावा किया कि मंत्री के काफिले में एक कार के प्रदर्शनकारियों पर चढ़ने के बाद हिंसा भड़की। क्षेत्र के दृश्यों में आगजनी और वाहनों को आग लगाते हुए दिखाया गया। इस घटना में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई।
अजय कुमार के बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज:
मंत्री अजय कुमार मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है । प्रदर्शन कर रहे किसानों का आरोप है कि कार केंद्रीय मंत्री का बेटा आशीष चला रहा था। प्रथम सूचना रिपोर्ट में कई अन्य लोगों के नाम भी शामिल हैं।
चार किसानों ने गवाई जान:
संयुक्त किसान मोर्चा, विरोध प्रदर्शन कर रहे कृषि संघों का प्रतिनिधित्व करने वाले एक समूह ने मृतकों की पहचान लवप्रीत सिंह (आयु 24), नछत्तर सिंह (आयु 60), दलजीत सिंह (आयु 32 )और गुरविंदर सिंह (आयु 20) के रूप में की। अन्य हरिओम परसेहरा थाना क्षेत्र से फरधन खीरी, श्याम सुंदर सिंहकला सिंघाही जिला खीरी, शुभम मिश्रा निवासी शिवपुरी लखीमपुर जिला खेर, अमन कश्यप जिला निघासन खीरी से थे जो की हिंसा में घायल हुए।
मंत्री ने बेटे को आरोपी मानने से किया इंकार:
मंत्री अजय मिश्रा ने इस बात से इनकार किया है कि उनके बेटे आशीष मिश्रा को हिंसा से जोड़ा गया था। कनिष्ठ गृह मंत्री मिश्रा ने कहा, मेरा बेटा मौके पर मौजूद नहीं था। कुछ बदमाशों ने कार्यकर्ताओं पर लाठियों और तलवारों से हमला किया। अगर मेरा बेटा वहां होता, तो वह जिंदा नहीं निकलता। कहा, मेरा बेटा (उपमुख्यमंत्री के) कार्यक्रम के आयोजन स्थल पर मौजूद था , पूरे समय मैं उपमुख्यमंत्री के साथ था।
ये भी पढ़ें..14 साल की नौकरानी से मालकिन की दरिंदगी, मेहमानों से जबरन बनवाती थी संबंध, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज…
ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें।