श्रीनगर– दक्षिण कश्मीर शोपियां में शुक्रवार को हजारों लोगों ने नम आंखों से बीजेपी के युवा नेता गौहर अहमद को अंतिम विदाई दी। शोपियां में निकले अंतिम जनाजे में हजारों लोग शामिल हुए। बता दें, शोपियां में आतंकियों ने पहले बीजेपी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष गौहर अहमद को अगवा किया और बाद में उनकी धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी थी।
मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने गौहर अहमद के हत्या की निंदा की थी। उन्होंने कहा कि कश्मीर में लंबे समय से चली आ रही हिंसा रुकनी चाहिए। इस बीच जम्मू-कश्मीर में आतंकी वारदातें जारी हैं। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया। कई घंटे तक चले एनकाउंटर में एक आतंकी को मार गिराया गया। इसके अलावा सांबा में पाकिस्तान की फायरिंग में एक बीएसएफ जवान शहीद हुआ है।
पुलिस महानिदेशक एसपी वैद्य ने बताया कि सुरक्षाबलों ने शाम को पंपोर इलाके के संबूरा गांव में घेरा डाला और तलाशी अभियान शुरू कर दिया। दरअसल, इलाके में कुछ आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबल जब तलाशी अभियान चला रहे थे, तभी आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने भी जवाबी गोलीबारी की। अधिकारियों ने बताया कि कुछ दूर से एक शव जमीन पर पड़ा दिखाई दिया, जो एक आतंकवादी का है।