मामूली विवाद में भाई ने बेटों के साथ मिल सगे भाई की कर दी हत्या

श्रावस्ती– भिनगा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक शख्स की दिन दहाड़े लाठी और भाले से कई वार कर हत्या (Murder) कर दी गई। मामूली विवाद को लेकर सगे भाई और दो भतीजों ने ही मिलकर शख्स की निर्मम हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें-Lockdown में दी दावत, कोरोना पॉजिटिव महिला समेत 20 पर दर्ज हुआ मुकदमा

सूचना मिलते ही एसपी सहित काफी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्जकर आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अन्य दो आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

भिनगा थाना क्षेत्र के परशुरामपुर गांव निवासी नंगे पुत्र नागेसर की दिन दहाड़े उसी के सगे भाई बाबूराम और बाबूराम के दो बेटों राजितराम तथा राजेंद्र ने हत्या कर दी। बताया जाता है कि खेत की मेढ़ पर खूंटा गाड़ने के मामूली विवाद को लेकर बाबूराम और उसके दोनों बेटों ने नंगे की लाठी और भाले से कई वारकर दिन दहाड़े निर्मम हत्या Murder कर दी। वहीं दिन दहाड़े हुई हत्या Murder की सूचना मिलते है एसपी सहित काफी संख्या में पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतक नंगे के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने 302 के तहत मामला दर्जकर लिया है। पुलिस ने एक आरोपी बाबूराम को गिरफ्तार भी कर लिया है जबकि अन्य दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है।

वहीं इस संबंध में भिनगा कोतवाली प्रभारी दद्दन सिंह बताते हैं कि खेत की मेढ़ पर खूँटा गाड़ने को लेकर नंगे नाम के व्यक्ति की हत्या उसी के सगे भाई और भाई के बेटों ने कर दी है। इस Murder मामले में 302 के तहत मुकदमा दर्जकर बाबूराम को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,श्रावस्ती)

bahraichbrotherdisputeFIRmurderson
Comments (0)
Add Comment