लखनऊ — नगर निकाय चुनावों के लिए आशियाना स्थित सामुदायिक भवन में जोन 5,व जोन 8 के लिए कुल 18 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया, जिनमें 17 निर्दलीय प्रत्याशी व एक आम आदमी पार्टी से था।निर्दलीय उम्मीदवार…
- महेंद्र त्रिपाठी, विद्यावती द्वतीय,38 ज़ोन 5,
- डीएन सिंह शारदा नगर, ज़ोन8
- राम गोपाल कोरवार,विद्यावती वार्ड ज़ोन 5,
- रामजी सोनी शारदा नगर,प्रथम ज़ोन 8
- आशुतोष सिंह,खरिका वार्ड द्वतीय, ज़ोन 8,
- संगीता खन्ना, चित्रगुप्त नगर,जोन 5,
- ऊषा किरण,खरिका प्रथम, वार्ड 50 जोन8 ,
- फूलचंद्र,विद्यावती तृतीय,ज़ोन 8,
- गीता बिजली पासी वार्ड ज़ोन 8,
- रमेश चंद्र, विद्यावती द्वतीय,ज़ोन 8,
- प्रभावती,शारदा नगर,द्वतीय ज़ोन 8,
- माधवी देवी,हिंद नगर ज़ोन 5,
- अभिलाष राय, वार्ड 29,ज़ोन 5,
- दीपक कुमार इब्राहिम पुर वार्ड,ज़ोन 8,
- करीमा बानो,सरोजनी नगर द्वतीय जोन5
- ललिता गिरि, सरोजनी नगर द्वतीय, जोन 5,
- नरगिस बानो, खरिका प्रथम, जोन 8,
- मोहन लाल विद्यावती द्वतीय ज़ोन 8,ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपने पर्चे भरे।
वहीं जसमीत कौर हिंद नगर वार्ड 28,ज़ोन 8से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार के तौर पर पर्चा दाखिल किया वहीं शारदा नगर प्रथम से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पर्चा दाखिल करने आये सरोज कुमार का पर्चा तो किसी तकनीकी कारण से दाखिल नहीं हो सका, लेकिन उनके साथ आये छोटे बच्चे आकर्षण का केंद्र बने रहे,जब उनसे पूछा गया कि आप किस लिए आये है तो कहा पापा पार्क बनायेगे, हम सब खेलेंगे।