लखनऊ–लखनऊ नगर निगम मुख्यालय में शुक्रवार को भुगतान को लेकर ठेकेदार और नगर आयुक्त के बीच कहासुनी के बाद मारपीट तक हो गई।
दरअसल सुबह करीब 10 बजे कार्यालय से निकले नगर आयुक्त को ठेकेदार सत्य पाल सिंह ने रोक लिया। आरोप है कि ठेकेदार ने अभद्रता शुरू कर दी और विरोध पर नगर आयुक्त को धक्का देकर सीढ़ियों से गिराना चाहा। मौके पर मौजूद कर्मचारियों और नगर आयुक्त व डॉ. एके राव के सुरक्षाकर्मियों ने ठेकेदार को दबोचकर पीटना शुरू कर दिया। मामला बढ़ता देख नगर आयुक्त ने बीच-बचाव करवाया। इस दौरान ठेकेदार नगर निगम के अधिकारियों पर कमिशन लेकर भुगतान करने का आरोप लगाता रहा।
जानकारी के अनुसार, ठेकेदार ने राजा बिजली पासी वॉर्ड के छोहरा खेड़ा प्राथमिक विद्यालय के पास शौचालय का निर्माण करवाया था। इस काम के करीब दस लाख रुपये का अगस्त में किया जा चुका है। वहीं ठेकेदार सत्यपाल का कहना है कि कुछ और कामों का भुगतान काफी समय से अटका है। इसमें पराग चौराहे के पास डिवाइडर और दो सबमर्सिबल मिलाकर करीब 13 लाख का काम करवाया था। इस काम के 12 लाख रुपये नगर निगम में अटके हैं। ठेकेदार का आरोप है कि भुगतान के लिए कहने पर नगर आयुक्त और संयुक्त निदेशक डॉ. एके राव ने अभद्रता शुरू कर दी। दोनों के इशारे पर कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों ने पीटने के साथ जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिया।