मुलायम सिंह के ‘समधी’ पर लगे गंभीर आरोप,सपा की फिर बढ़ी मुश्किले

लखनऊ — उत्तर प्रदेश के 3 बार के मुख्यमंत्री वरिष्ठ दिग्गज राजनेता व सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के समधी अरविन्द सिंह बिष्ट पर पद का दुरुपयोग करके परिवार संग भ्रष्टाचार करने का आरोप लग रहा है. ऐसे में एक बार फिर प्रदेश की सबसे बड़ी राजनीतिक परिवार का मुश्किल दौर आता दिख रहा है.

दरअसल समाजसेविका उर्वशी शर्मा ने उत्तर प्रदेश के राज्य सूचना आयुक्त अरविन्द सिंह बिष्ट पर कई आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि लोकसेवक के रूप में अरविंद सिंह बिष्ट अपने कृत्यों का निर्वहन करने में व्यक्तिगत हित और अनुचित तथा भ्रष्ट उद्देश्यों से प्रेरित होकर काम करते थे. इसके अलावा कई गंभीर आरोप लगाते हुए लोकायुक्त से शिकायत की है.

उर्वशी ने बताया कि उन्होंने लोकायुक्त से अरविन्द बिष्ट के साथ-साथ उनकी पत्नी और पुत्र को समन कर जांच करने का अनुरोध किया है. यहीं नहीं 142 पेज की अपनी शिकायत में बिष्ट परिवार के कदाचार के 18 प्रमाण भी संलग्न किये हैं.

उन्होंने बताया कि पर्याप्त प्रमाण होने के बाबजूद योगी सरकार द्वारा राजनैतिक पैठ रखने वाले बिष्ट परिवार के खिलाफ कोई भी प्रशासनिक या विधिक कार्रवाई  नहीं की गई. इस कारण विवश होकर अब उन्होंने लोकायुक्त को यह शिकायत दी है.

Comments (0)
Add Comment