लखनऊ– यूपी के उपचुनाव में जिस तरह से बसपा और सपा ने एक होकर बीजेपी के गढ़ में जीत दर्ज की है, उससे दोनों ही खेमे में काफी खुशी का माहौल है और दोनों ही दलों को लगता है कि अब ये साथ साल 2019 में भी चमत्कार कर सकता है।
अपने बेटे अखिलेश से नाराज चल रहे मुलायम ने इस बार अपने पुत्र की कोशिश को सराहते हुए कहा है कि जो पहल की गई है, उसे जारी रखा जाना चाहिए, दोनों दलों के एक होने से लोकसभा चुनाव में हमें दिल्ली तक पहुंचने से कोई नहीं रोक पाएगा। आपको बता दें कि मुलायम ने यह बात मंगलवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा के पास जो नीतियां हैं, वे देश की किसी पार्टी के पास नहीं हैं, उन्होंने लोकसभा उपचुनाव में सपा का सहयोग करने के लिए बसपा को धन्यवाद भी दिया और कहा कि इस वक्त देश महंगाई और भ्रष्टाचार दोनों से जूझ रहा है।