एमएस धोनी ने सीएसके की छोड़ी कप्तानी, ये दिग्गज खिलाड़ी सम्हालेगा टीम की कमान

इंडियन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)  का आगाज कुछ ही दिनों में होने वाला है। लेकिन उससे पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका लगा है।

इंडियन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)  का आगाज कुछ ही दिनों में होने वाला है। लेकिन उससे पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, सीएसके को चार बार खिताब दिलाने वाले एमएस धोनी ने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है और साथ ही इस खिलाड़ी के हांथ टीम की कमान सौप दिया गया है। वहीं धोनी ने साल 2008 से 2021 तक चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी की है। अब आईपीएल 2022 के 15 वें सीजन में ये दिग्गज खिलाड़ी सीएसके की कमान सम्हालेगा।

धोनी की कप्तानी में सीएसके को इतनी बार मिली जीत:

चेन्नई सुपर किंग्स ने धोनी की कप्तानी में 12 सीजन में शानदार प्रदर्शन किया और केवल एक बार प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी। धोनी की कप्तानी में सीएसके टीम ने रिकॉर्ड 9 बार फाइनल तक पहुंचने के साथ ही चार बार खिताब अपने नाम करने में सफल हुआ है। धोनी आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे सफल कप्तान हैं। तो दूसरी तरफ रोहित शर्मा के नाम बतौर कप्तान उनसे ज्यादा खिताब जीतने का रिकॉर्ड उनके है।

जडेजा बने सीएसके के कप्तान:

चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी से धोनी के छोड़ने के बाद रवींद्र जडेजा सीएसके की कमान संभालने वाले तीसरे खिलाड़ी होंगे। धोनी के अलावा चिन्ना थाला के नाम से जाने जाने वाले सुरेश रैना ने टीम की कमान संभाली है। वही आईपीएल 2022 के 15 वें सीजन मे धोनी बतौर खिलाड़ी चेन्नई के लिए उपलब्ध रहेंगे।

धोनी की कप्तानी में सीएसके ने अब तक 204 खेले मैच:

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स ने एमएस धोनी की कप्तानी में 204 मैच खेले। वही टीम को 121 मैच में जीत मिली जबकि 82 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। चार आईपीएल खिताब के अलावा एमएस धोनी ने अपनी कप्तानी में चेन्नई को दो बार चैंपियंस लीग का खिताब भी दिलवाया है।
 

भी पढ़ें..6 साल की मासूम का चलती ट्रेन में युवक ने बेरहमी से किया रेप, देखते ही मां ने किया ऐसा काम

ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

chennai super kingsCSK new CaptainIPLIPL 2022MS Dhoniravindra jadeja
Comments (0)
Add Comment