मुंबई के एक होटल में संदिग्ध हालत सांसद का शव मिलने हड़कंप मचा हुआ है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक सांसद का शव सी ग्रीन होटल में मिला है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मरीन ड्राइव स्थित होटल ग्रीन सी में पहुंच गई है.
ये भी पढ़ें..प्रदेश में कई IPS अफसरों का तबादला, 20 DSP भी बदले…
बता दें कि मोहन डेलकर दादरा नगर हवेली के सांसद है. बताया जा रहा है कि सांसद डेलकर ने सुसाइड किया है. फिलहाल सांसद के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस ने होटल के कमरे को सील कर दिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
गौरतलब है कि 58 साल के डेलकर दादरा और नागर हवेली से लोकसभा के सांसद थे. पिछले सात टर्म से सांसद रहे डेलकर 1989 में वह पहली बार इस संसदीय क्षेत्र से पहुंचे थे. डेलकर ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत ट्रेड यूनियन के नेता के तौर पर की थी. कांग्रेस और बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ चुके डेलकर ने बाद में भारतीय नवशक्ति पार्टी का गठन किया गया था.
ये भी पढ़ें..शादी के बाद पंसद आ गई साली, पत्नी से बोला- ‘सेटिंग कराओ, और फिर..
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)