देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर जमकर कोहराम मचा रखा है, अस्पताल से लेकर श्मशान घाट तक मरने वालों की कतरे लगी है. बावजूद इसके कुछ लोग लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें..शादी के सात घंटे बाद दुल्हन ने दिया बेटे को जन्म, सुहागरात की तैयारी जुटा दूल्हा हुआ बेहोश…
मध्य प्रदेश के निवाड़ी से एक ऐसा ही चौकैाने वाला मामला सामने आया है, जहां पर एक शख्स की गलती का खामियाजा पूरे गांव को भुगतना पड़ा है. दरअसल निवाड़ी जिले के लुहरगुवा गांव का एक शख्स कोरोना पॉजिटिव होने के आठ दिन के बाद तक अपने आप को छुपाता रहा.
शादी में शामिल होने के साथ पूरे गांव में घूमता रहा
इतना ही नहीं गांव में हुई एक शादी में शामिल होने के साथ-साथ पूरे गांव भर में घूमता रहा. इस शख्स की वजह से गांव में तीन दर्जन से ज्यादा लोग अब कोरोना वायरस की चपेट में आ गए और कई हालत गंभीर बताई जा रही है.
उधर मामले की जानकारी होते ही हड़कंप मच गया. जिसके बाद पूरे गांव में रेड जोन घोषित कर सील कर दिया. अब गांव में बाहर और अंदर से आने जाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी है. पुलिस ने गांव के मुख्य मार्गों पर बैरिकेडिंग लगाकर सख्त पहरा लगा गया है और गांव में मुनादी करा दी गई है कि लोग अपने घरों के अंदर ही रहे बाहर न निकलें.
युवक समेत तीन पर मामला दर्ज…
फिलहाल पुलिस ने संक्रमण फैलाने वाले युवक समेत गुपचुप शादी कराने वाले तीन लोगों पर भी मामला दर्ज कर लिया है.
बता दें कि यह मामला पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र के लुहरगुवा गांव का है, जहां पर गांव का एक 24 वर्षीय युवक की 27 अप्रैल 2021 को कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया था. इसके बाद न तो इसने अपने आपको क्वारंटाइन किया गया और न ही इसके घर पर किसी प्रकार की सूचना चस्पा की गई, जिसके चलते कोरोना संक्रमित युवक न केवल गांव में बेखौफ घूमता रहा बल्कि गांव में 29 अप्रैल 2021 को गांव में एक शादी समारोह में आयोजित पंगत में भोजन परोसता रहा.
30 अप्रैल को हुई थी शादी, वरमाला पर खिंचवाई फोटो
अगले दिन 30 अप्रैल को बारात में भी शामिल हुआ, जहां जमकर डांस करने के साथ ही वरमाला कार्यक्रम में स्टेज पर जाकर फोटो भी खिंचवाता रहा.
यही नहीं शादी से लौटने के बाद फिर गांव में घूमता रहा, इस लापरवाही के बाद जब गांव में लोगों का बीमार होना शुरू हुआ तो जांच कराने के लिए लाइनें लग गई और गुरुवार तक हुई 60 लोगों की जांच में 30 से लोग संक्रमित पाए गए. मामले की जानकारी होने पर जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.
ये भी पढ़ें..भ्रष्ट पुलिसकर्मियों पर चला कमिश्नर का डंडा, थाना प्रभारी समेत सिपाही सस्पेंड…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)