बहराइच–जिले के एक दिवसीय दौरे पर पहुंची अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद अनुप्रिया पटेल ने कहा की संविधान के तहत बने नियम और कानून का हवाला देते हुए भले ही आज निर्भया के दोषी नए-नए हथकंडे अपनाते हुए बचने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन उन्हें अब हर हालत में फांसी हो जानी चाहिए ।
उन्होंने कहा कि जब तक ऐसे लोगों को हम फांसी के फंदे तक नहीं पहुंचाएंगे तब तक जो ऐसे अपराध करने वाले लोग हैं उनके अंदर भय पैदा नहीं होगा। राम मंदिर को लेकर बने राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट को लेकर कुछ लोगों की नाराजगी व ओबीसी वर्ग से भी ट्रस्ट में सदस्य होने को लेकर अनुप्रिया पटेल ने कहा हर चीज को इस नजरिए से नही देखना चाहिए। एक ट्रस्ट बनाया गया है, जो इसके जानकार हैं उन्हें ट्रस्ट में रखा गया है। ये कोई विशेष बात नही है ।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)