मिला गलत सिग्नल; ट्रेन को जाना था महाराष्ट्र, पहुंच गई MP !

नई दिल्ली– किसानों को लेकर जा रही स्पेशल ट्रेन के साथ रेलवे की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। दिल्ली से 2,500 किसानों को लेकर महाराष्ट्र के कोल्हापुर के लिए रवाना हुई स्पेशल ट्रेन 160 किलोमीटर गलत रूट पर चलकर मध्य प्रदेश पहुंच गई। ये किसान दिल्ली से स्पेशल ट्रेन पर सवार होकर महाराष्ट्र के लिए निकले थे, लेकिन इस ट्रेन ने गलत रूट ले लिया।

स्पेशल ट्रेन को उत्तर प्रदेश के मथुरा से होकर कोटा, सूरत, मुंबई, पुणे के रास्ते कोल्हापुर जाना था। लेकिन, गलत सिग्नल मिलने के चलते यह गाड़ी मथुरा से आगरा, ग्वालियर होते हुए मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के बानमोर स्टेशन तक जा पहुंची। 

बानमोर पहुंचने के बाद किसानों को आभास हुआ कि वह गलत रूट पर आ गए हैं। इसके बाद उन्होंने ट्रेन के ड्राइवर और स्टेशन मास्टर को इसके बारे में बताया। पूछने पर ड्राइवर ने बताया कि हमें इधर का सिग्नल मिला तो हम इधर ट्रेन लेकर आ गए।’ 

जानकारी मिलने के बाद रेलवे ने बानमोर से ट्रेन को ग्वालियर के रास्ते मथुरा के लिए रवाना कर दिया है। मथुरा से यह ट्रेन वापस कोटा, सूरत, मुंबई होते हुए कोल्हापुर जाएगी। फिलहाल इस ट्रेन के गुरुवार सुबह 6 बजे तक कोल्हापुर पहुंचने की संभावना है। 

 

Comments (0)
Add Comment