मौसेरी बहनों ने आपस में रचाई शादी,सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो

वाराणसी — उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है.यहा एक दूसरे के प्यार में डूबी मौसेरी बहनों ने समाज के बंधनों को तोड़ते हुए मंदिर में शादी कर एक-दूसरे को आपना जीवनसाथी बना लिया.

शादी के बाद दोनों बहनों ने सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट की, जो वायरल हो गई.वहीं यह आनोखी शादी शहर चर्चा का विषय बनी हुई है.

बताया जा रहा है कि रोहनिया इलाके में दो युवतिया मंदिर पहुंचीं और पुजारी से शादी कराने की जिद करने लगीं. पुजारी ने पहले तो इनकार कर दिया.लेकिन बार-बार मिन्नत करने पर पुजारी ने हामी भर दी. इसके बाद शादी की रस्म शुरू हुई और फिर दोनों ने एक दूसरे को माला पहनाकर जयमाल की रस्म पूरी की. फिर दोनों में से एक युवती ने दूसरी को मंगलसूत्र पहनाया और फिर सिंदूर लगाने की रस्म पूरी की.वहीं जींस और टीशर्ट पहने दोनों बहनों को देखने के लिए मंदिर में भीड़ उमड़ पड़ी.शादी की रस्में पूरी होने के बाद दोनों युवतियां वापस चली गईं.

हालांकि लोगों ने शादी संपन्न कराने के लिए पुजारी की आलोचना भी की.मंदिर के पुजारी के माने तो आपस में शादी करने वाली लड़किया ने बताया कि एक कानपुर की और दूसरी वाराणसी की रहने वाली है. कानपुर की युवती सुंदरपुर में रहने वाली अपनी मौसी के यहां रहकर पढ़ाई करती थी. इसी दौरान मौसेरी बहन से प्रेम संबंध हो गया और दोनों ने शादी करने का फैसला किया. पुजारी के अनुसार मंदिर में शादी कराई जाती है और बकायदा शुल्‍क लेकर पंजीकरण भी किया जाता है.

Comments (0)
Add Comment