लखनऊ — उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी राजनीति के चलते रिश्तों में दरार देखने को मिल रही है। यहां प्रेमा अवस्थी कांग्रेस के टिकट पर मेयर पद का चुनाव लड़ रही हैं लेकिन उनका बेटा उनके खिलाफ बीजेपी का प्रचार कर रहा है।
बीजेपी ने संयुक्ता भाटिया को उम्मीदवार बनाया है। महानगर में रविवार को संयुक्ता भाटिया के चुनाव कार्यालय का डेप्युटी सीएम दिनेश शर्मा ने उद्घाटन किया। इस मौके पर प्रेमा अवस्थी के बेटे सिद्धार्थ अवस्थी भी मौजूद रहे और बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार का ऐलान किया। मां का विरोध करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि परिवार में कोई विरोध नहीं। यह विचारधारा की लड़ाई है, जिसमें वह मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी के साथ हैं।
बता दे कि द्वितीय कारण के चुनाव के लिए होने वाले नामांकन के आखिरी दिन ही कांग्रेस ने एक बड़ा दांव खेलते हुए लखनऊ से अपनी कांग्रेस प्रत्याशी बदल दी थी । प्रेमा अवस्थी पूर्व विधायक पुत्तू अवस्थी की पत्नी हैं। कांग्रेस की तरफ से प्रेमा अवस्थी ने नामांकन भरा था । इसके पहले कांग्रेस ने इस पद के लिए कुसुम शर्मा के नाम की घोषणा की थी।
यह भी पढ़ें ‘कांग्रेस का तगड़ा दांव :नामांकन के आखिरी दिन बदला मेयर प्रत्याशी, डिप्टी CM के रिश्तेदार को दिया टिकट ‘