हरदोई– जिले में आज 1 साल पहले बेटे की हुई हत्या के मामले में किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी न होने और हत्या के मामले का खुलासा ना हो पाने से गुस्साई एक मां ने जिलाधिकारी कार्यालय में घुसकर पहले तो जमकर हंगामा काटा उसके बाद दफ्तर में माचिस जला कर खुद को आग लगाकर जान देने की कोशिश की।
महिलाओं के जिलाधिकारी दफ्तर में हंगामा करने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया। जिसके बाद जिलाधिकारी ने पीड़िता को समझा – बुझाकर उसे न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। हरदोई जिले के डीएम के दफ्तर में उर्मिला कश्यप नाम की एक महिला और उसके साथ आए लोगों ने जमकर शोरगुल और हंगामा मचाया। महिला हाथ में जलती हुई माचिस की तीली लेकर खुद को जिलाधिकारी दफ्तर में जलाने की बात कह रही थी। दरअसल शहर कोतवाली इलाके में पिछले साल 23 जनवरी को पुनीत कश्यप नाम के 20 साल के युवक की हत्या हो गई थी। तब पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था ; लेकिन साल भर बाद भी पुलिस इस हत्याकांड में कोई खुलासा नहीं कर सकी। उर्मिला कश्यप का आरोप है कि उसने पुलिस से लेकर सारे अफसरों को अपनी फरियाद सुनाई लेकिन उसके बेटों के हत्यारों का आज तक कोई सुराग पुलिस नहीं लगा सकी। इसी के चलते आज उसने डीएम के दफ्तर पर हंगामा काटा और न्याय की मांग की।
फिलहाल जिलाधिकारी दफ्तर पर महिलाओ के हंगामा करने के बाद अफसर सकते में आ गए। बाद में जिलाधिकारी ने पीड़ित महिला को जल्द ही न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है जिसके बाद हंगामा समाप्त हुआ।
रिपोर्ट- सुनील अर्कवंशी, हरदोई