बाइक से मां व बहन के साथ जा रहे युवक को बदमाशों ने घेरा, झाड़ियों में ऐसी हालत में मिली बहन

एटा–उत्तर प्रदेश के जनपद एटा में एटा पुलिस अपराध रोकने में नाकाम नजर आ रही है। बेखौफ बदमाश पुलिस को चुनौती देकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है हुई है।

एटा के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के गौशाला के पास अपनी मां व बहन के साथ बाइक पर जा रहे युवक को बदमाशों ने रास्ते में घेर लिया और उसकी बाइक में टक्कर मारकर बाइक सवार युवक को गिरा दिया। बाइक के गिरते ही बदमाशों ने युवक के साथ बैठी उसकी बहन को जबरदस्ती पकड़ कर झाड़ियों में खींच लिया। बाइक से गिरते युवक वह उसकी मां घायल हो गए। थोड़ी देर बीत जाने के बाद जब युवक को होश आया तो उसने राहगीरों से मदद मांगी और पुलिस को सूचना दी ।सूचना पाकर मौके पर पहुंची डायल हंड्रेड पुलिस ने घायल मां और बेटे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वही युवक की बहन बेहोशी की हालत में घटनास्थल से दूर झाड़ियों में पड़ी हुई मिली है। वहीं पुलिस ने युवक की बहन को भी जिला अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है।

जब इस मामले में एटा के अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। इनका किसी पुरानी रंजिश के चलते झगड़ा चल रहा था। उसके चलते घटना को अंजाम दिया गया है। इसकी विवेचना चल रही है और जल्द ही कार्यवाही की जाएगी।

(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी, एटा)

mother and sister
Comments (0)
Add Comment