हाथरस–हाथरस सिटी रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस ने चेकिंग के दौरान आधा दर्जन से अधिक नाबालिग छात्रों (बच्चो ) को पकड़ा। सभी बच्चो से जानकारी करने पर पता चला की इन बच्चो को खेतो में मजदूरी के लिए ले जाया जा रहा था।
दरअसल यात्रियों द्वारा रेलवे पुलिस को सूचना दी गई कि ट्रेन नंबर 55341 कासगंज भरतपुर पैसेंजर में सात छोटे-छोटे बच्चों को बाल मजदूरी हेतु ले जाया जा रहा है। सभी बच्चो की उम्र करीब 10 वर्ष है। बच्चो को ट्रेन से उतार कर थाने ले जाकर पूछताछ की गई तो बच्चों ने बताया कि टिंकू पुत्र राकेश निवासी नगला भिंड थाना मुजरिया जिला बदायूँ से आलू का काम कराने के लिए हाथरस के तहसील सादाबाद ले जाया जा रहा था। वही पुलिस द्धारा पकडे गए बच्चो के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है और आवश्यक कार्रवाई हेतु बाल कल्याण समिति /न्याय पीठ जनपद हाथरस में पकडे गये बच्चो के बारे में जानकारी दे दी गई ।
(रिपोर्ट- सूरज मौर्या, हाथरस )