ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर एक दर्जन से अधिक सफाई कर्मचारियों ने कराया मुण्डन

अलीगढ़– उत्तर प्रदेश पंचायती राज सफाई कर्मचारी संघ के तत्वाधान में सेंकडो सफाई कर्मचारियों ने अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पर नारेबाजी कर धरना प्रदर्शन करते हुए एक दर्जन से अधिक सफाई कर्मचारियों ने मुण्डन कराया।

एसीएम को ज्ञापन सौंपकर चेतावनी दी कि मांगे नही मानी गयी तो आगामी समय मे विधान सभा पर धरना प्रदर्शन कर मुण्डन करायेंगे । उ0प्र0 पंचायती राज सफाई कर्मचारी संघ के आव्हान पर जनपद के सैंकड़ों सफाई कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट पर अपनी ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर रोड जाम कर नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया। धरना स्थल पर अपनी मांगे नही माने जाने के विरोध में एक दर्जन से अधिक सफ़ाई कर्मचारियों ने अपने बालों का मुण्डन कराकर विरोध दर्ज कराया। प्रदर्शनकारियों का कहना है सफाई कर्मचारियों को पंचायत सेवक किये जाने,ग्राम पंचायत अधिकारी के पद पर पदोन्नति करने,पे ग्रेड 1900रुपये,पेरोल व्यवस्था समाप्त करने,वेतन मद एक हेड किये जाने सहित ग्यारह मांगे है,अगर हमारी मांग नही मानी गयी तो आगामी समय मे हम लखनऊ जा कर विधानसभा पर विरोध प्रदर्शन कर मुण्डन करायेंगे।

रिपोर्ट -पंकज शर्मा , अलीगढ 

Comments (0)
Add Comment