एटा–गर्मी के मौसम में किसानों पर जमकर आफत टूट रही है। जनपद के थाना बागवाला क्षेत्र के नगला भटमई में लगी आग इतनी भीषण थी कि 500 मीटर दूर दूसरे गाँव कुनेठा तक आग जा पहुंची।
थाना बागवाला क्षेत्र के नगला भटमई गाँव और कुनेठा गांव के खेतों में खड़ी गेंहू की फसल में आग उस दौरान लगी, जब दोपहर करीब 3.00 बजे खेत पर कोई मौजूद नहीं था। खेत से आग की लपटें उठती देख आस पास के खेतों में काम कर रहे किसानों ने पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी, जिसके ड़ेढ घंटे बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुची और आग बुझाने से पहले ही फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी खराब होने के चलते दूसरी गाड़ी बुलाई गई जब कही जाकर आग के क्रोध से वाकी फसल को बचाया जा सका। वही पीड़ित महिला किसान का परिवार भी मौके पर पहुंच गया और गरीब किसान महिलाएं अपनी बे बसी पर रोते हुए दिखी। वही आग पर काबू पाया जाता, तब तक करीब 300 बीघा से ज्यादा खेत की फसल जलकर राख हो गई, अभी तक आग लगने के कारणों का पता नही चल सका है।
वहाँ मौजूद ग्रामीण किसानों की मानें तो उनके हिसाब से 500 बीघा से ज्यादा फसल जल गई और बताया कि गेंहू के खेत में पकी हुई फसल की कटाई होने वाली थी तभी अचानक आग लग गई करीब 300 बीघा खेत की फसल जलकर राख हो गई जिससे गरीब किसान बर्वाद हो गया और घर की महिलाएं रोते हुए दिखी। वही किसानों को अपनी फसल पूरे साल से इंतजार था लेकिन पल में उनका पूरी साल की मेहनत का सपना पल में बिखर गया। अब देखने की बात होगी कि जिला प्रशाशन कितना इन पीड़ितों को मुआवजा देता है ये देखने की बात होगी। वही अगर स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो ड़ेढ घंटे देरी से पहुची फायर ब्रिगेड़ की गाड़ियां के कारण भी लोगो ने बताया उसको लेकर भी ग्रामीणों में आक्रोश दिखा। अगर समय से दमकल पहुँच गई होती तो लोगों की फसल को बचाया जा सकता था।
वही अग्निशमन अधिकारी शिवदयाल शर्मा (सीएफओ) की मानें तो वो इस जली हुई फसल को 50 बीघा मान रहे है और दबी जबान से उन्होंने कहा कि हमारे पास संसाधन प्रयाप्त नही है कियोकि एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मंडी में रखी मतपेटिकाओं की ब्यबस्था में है जबकि एक ही दमकल से ही काम चलाया है रहा है और बाकी खराब हालत में खड़ी हुई है । जबकि जनपद में 3 से 4 दमकलों की आवश्यकता है कई बार नई दमकलों के लिए शाशन को लिख चुके है उसके बाद भी कोई सुनवाई नही हो रही है। वहीं ये पूरा मामला जिलाधिकारी आईपी पांडेय के संज्ञान में आ गया है। जिलाधिकारी ने कहा है कि पीड़ित किसानों को जिला प्रशासन की ओर से राहत राशि प्रदान की जायेगी।
(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी,एटा)