सड़क हादसे में 5 यात्रियों की मौत, ट्रैफिक इंस्पेक्टर हिरासत में..

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में दिल्ली-लखनऊ राजमार्ग-9 पर सोमवार तड़के भीषण सड़क हादसा हुआ. पंजाब से चलकर पीलीभीत जाने वाले एक डबल डेकर बस और एक डीसीएम ट्रक के बीच भीषण भिड़त हुई. इस हादसे में अब तक पांच लोगों की मौत हो गई. जबकि एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए.

ये भी पढ़ें..यूपी पुलिस ने दिया अदम्य साहस का परिचय, वीडियो हुआ वायरल

वहीं बिना नियम के नेशनल हाईवे पर चेकिंग करने के मामले में ट्रैफिक इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह राठौर को पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. इस सड़क हादसे पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जाहिर किया है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से घायल लोगों के उपचार पर नजर रखने के लिए कहा है.

प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिसकर्मियों पर लगाएं गंभीर आरोप

वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाते हुए बताया कि वह बीच सड़क पर दूसरे प्रदेशों के रजिस्ट्रेशन नंबर वाले वाहनों को रोककर चेक कर रहे थे. इसी दौरान पंजाब से उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जा रही एक मार्शल लोडिंग मिनी ट्रक को जब पुलिसकर्मी रोककर चेकिंग कर रहे थे.

तेज रफ्तार बस  ट्रक से भिड़ी फिर पलटी

इसी बीच हिमाचल प्रदेश से सीतापुर जा रही एक तेज रफ्तार निजी बस को भी पुलिसकर्मियों (इंस्पेक्टर) ने रुकने का इशारा किया. बस चालक ने अचानक नेशनल हाईवे पर बिना किसी बैरियर के पुलिस कर्मियों को चेकिंग करते देख सामने आने पर बस से नियंत्रण खो बैठा और मार्शल लोडिंग मिनी ट्रक में टक्कर मारते हुए बस बीच सड़क पर पलट गई. हादसे में बस में सवार 5 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई और एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए.

उधर घटना के बाद हाईवे पर चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मी मौके से फरार हो गए. स्थानीय नागरिकों का कहना है कि रोज सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान वो देखते हैं कि पुलिसकर्मी यहां वहां वाहनों की चेकिंग कर अवैध वसूली करते हैं.

ये भी पढ़ें..गर्लफ्रेंड का था दादा के साथ अफेयर ! जिसे समझता रहा बेटा वो निकला चाचा, ऐसे खुला राज

ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

 

cm yogimoradabad newsRoad AccidentsTraffic DepartmentTraffic policeUP CrimeUP policeYogi governmentमुरादाबाद
Comments (0)
Add Comment